लेखनी प्रतियोगिता -25-Dec-2022:- बच्चों के प्यारे सांता
दैनिक प्रतियोगिता:- बच्चों के प्यारे सांता
"सांता आया गिफ्ट लेकर"
दो दिन बाद क्रिसमस का दिन आने वाला था। सभी लोग अपने-अपने तरीकों से क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहे थे। विद्यालय में हर वर्ष, हर धर्म से सम्बंधित त्यौहार मनाए जाते थे। इस वर्ष सभी लोग क्रिसमस एक नए तरीके से मानना चाहते थे। इसीलिए सभी के समक्ष प्रधानाचार्य महोदया ने यह घोषणा की थी कि जो भी अध्यापक क्रिसमस मनाने का सर्वोत्तम तरीका उन्हें बताएगा, वे उन्हें सबके समक्ष उचित पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी।
सभी अध्यापक सोच-सोचकर थक चुके थे। परन्तु, किसी का भी प्रस्ताव प्रधानाचार्य महोदया को पसन्द ही नहीं आ रहा था। अब, चूंकि क्रिसमस में केवल दो ही दिन शेष थे तो, सभी जल्द से जल्द कोई सुझाव लेकर तैयारी शुरू करना चाहते थे।
तभी अचानक विज्ञान की अध्यापिका \'भूमिका\' को एक सूझाव आया। वे तुरन्त उठकर प्रधानाचर्य महोदया के कक्ष में गईं एवं अपना सूझाव उन्हें बताया, और यह क्या उनका सूझाव स्वीकृत भी हो गया!
प्रधानाचार्य महोदया ने सभी अध्यापकों को अपने कक्ष में बुलाया एवं सैलरी का कुछ हिस्सा, जो कि वे सदैव अध्यापकों की स्वेच्छा से विद्यालय \'फंड\' में डलवाती थीं तुरन्त एक अध्यापक से मंगवाया।
सभी जिज्ञासा भारी दृष्टि से प्रधानाचार्य की ओर देख रहे थे कि इस बार वो क्या विशेष करने वाली हैं?!? चूंकि विद्यालय के \'फंड\' में काफ़ी अच्छी-खासी धनराशि एकत्रित थी। सभी को उम्मीद थी कि इस बार क्रिसमस बड़ी धूम-धाम से मनेगा।
धनराशि मंगवाकर, अतः सामानों की सूची बनवाकर सभी अध्यापकों को कार्य प्रदान कर दिए गए। सभी बेहद उत्साहित थे। इस वर्ष विद्यार्थियों ने भी स्वैच्छिक धनराशि विद्यालय के \'फंड\' में जमा करवाई थी। सभी ने अपना कार्य भली-भांति किया। सभी क्रिसमस की शाम विद्यालय में उपस्थित हो गए। परन्तु, प्रधानाचार्य महोदया अभी तक नहीं आईं थीं।
अचानक विद्यालय की बिजली बंद हो गई और एक मद्धम रोशनी दरवाज़े की ओर दिखाई दी। रोशनी निरंतर बढ़ती गई। सभी विद्यार्थी टकटकी लगाए देख रहे थे। तभी एक व्यक्ति लाल कपड़ों में लाल झोला लेकर प्रस्तुत हुआ। तभी बिजली वापस आ गई और वह व्यक्ति सभी को स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा। एक बच्चा चिल्लाया-"सांता आए हैं गिफ्ट लेकर"।
सभी सांता को देखने लगे। सांता बोले- "मेरी क्रिसमस" एवं वातावरण में "जिंगल बेल" गीत का स्वर फैलने लगा। शायद किसी ने टेप रिकॉर्डर चला दिया था। सांता क्लॉज ने सभी के साथ खूब नृत्य किया। उसके बाद सभी विद्यार्थी एक क्रम में खड़े हो गए। सांता ने स्टेज पर जाकर माइक में घोषणा की एवं बोले- "मैं आप सभी के प्रयासों से बेहद प्रसन्न हूं। आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मुझे प्रधानाचार्य महोदया का खत मिला था। उन्होंने अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम एवं कुछ मरीजों को उपहार बांटने हेतु आमंत्रित किया है। अतः मैं एक-एक कर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक-गणों को बुलाकर उनके द्वारा उन सभी आमंत्रित सदस्यों को ये उपहार दिवाऊंगा, फ़िर आप सभी को भेंट दूंगा।"
सभी बेहद उत्साहित एवं प्रसन्न थे परन्तु, थोड़े उदास भी। क्योंकि प्रधानाचार्य महोदया इस विलक्षण क्षण में उनके साथ प्रस्तुत नहीं थीं। फ़िर एक-एक कर सांता क्लॉज ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सभी आगंतुकों को भेंट दिलवाई और उन्हें भी दी। सभी आश्चर्यचकित थे, अतः विचार कर रहे थे कि सांता क्लॉज सच में होते हैं! सभी ने भोजन ग्रहण किया एवं सभी आगंतुकों और सांता क्लॉज को विदा किया।
सभी प्रतीक्षा कर रहे थे कि कब प्रधानाचार्य महोदया आएंगी एवं हमें भी अपने-अपने घरों को जाने का अवसर मिलेगा। सभी थकान से चूर थे कि तभी अचानक विद्यालय की बिजली फ़िर से गुल हो गई और एक मद्धम रोशनी के साथ सांता पुनः आते दिखाई दिए।
सभी हतप्रभ थे। सांता माइक के समक्ष खड़े हुए और बोले- "मैं एक विशेष व्यक्ति को भेंट देना तो भूल ही गया इसीलिए मुझे फ़िर से आना पड़ा।" अतः उन्होंने विज्ञान की अध्यापिका "भूमिका" को बुलाया और अपनी वेश-भूषा हटाई तो प्रधानाचार्य महोदया को देखकर सभी खुशी से उछले और बोले "अरे मेम आप!" सांता के वेश में प्रधानाचार्य महोदया किसी को भी पहचान में नहीं आईं थीं। अतः उन्होंने अध्यापिका भूमिका की सबके समक्ष भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। अतः सभी ने खुशी-खुशी अपने घरों की ओर प्रस्थान किया। इस प्रकार गोपनीयता बनाते हुए सांता क्लॉज के वेश में प्रधानाचार्य महोदया ने सभी जरूरतमंदो, विद्यालय के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को क्रिसमस की अनुपम भेंट प्रदान की, जो सभी के लिए यादगार बन गई।
Babita patel
24-Aug-2023 06:32 AM
amazing
Reply
madhura
17-Aug-2023 04:50 AM
very nice
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
05-Jan-2023 04:46 PM
Good
Reply
Swati Sharma
05-Jan-2023 11:27 PM
Thanks
Reply